



दैनिक समाचार, हरिद्वार




कोरोना महामारी की वजह से त्योहारों पर लगा ग्रहण इस बार होली ने धुल दिया। कोरोना की वजह से लोग दो साल तक रंगों के त्योहार का आनंद नहीं ले पाए। इस साल आम नागरिकों से लेकर बड़े-बड़े राजनेता, छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग, घरों से लेकर मंदिर, सेना के जवान होली के रंगों में रंगे नजर आये। उत्तराखंड ही नहीं पूरे देश भर में होली का पर्व खूब धूमधाम के साथ मनाया गया। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक देशवासी होली के रंग में रंगे नजर आए। देश भर में इतना रंग उड़ा कि उल्लास फिर लौट आया। हरिद्वार समेत पूरे प्रदेश भर में होली पर खूब मस्ती देखी गई। नेताओं ने भी इस बार खूब जमकर होली खेली। किसी ने ढोल बजाया तो किसी ने ठुमके लगाए।

हरिद्वार में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नगर विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, स्वामी यतीश्वरानंद, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, वरिष्ठ समाजसेवी और प्रदेश कार्यकारणी सदस्य डॉ. विशाल गर्ग, पूर्व मेयर मनोज गर्ग सहित सभी लोगों ने लोगों के साथ होली खेलकर गुलाल लगाया। हरिद्वार की वरिष्ठ समाजसेवी रूचि शर्मा, हिना शर्मा, अधिवक्ता अशोक शर्मा, जगदीश लाल पाहवा, ने अपने आवास पर लोगों के साथ होली का जश्न मनाया। इन दौरान वह ढोलक बजाते नजर आए। उन्होंने अपने आवास पर स्वजनों व मित्रों के संग होली का त्योहार मनाया।