



-पार्टी नई सरकार में नए चेहरों पर दांव लगा सकती है
–प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और महामंत्री संगठन अजय कुमार स्वागत के लिए जौलीग्रांट पहुंचे
-सूत्रों के अनुसार नई कैबिनेट से कुछ पुराने मंत्रियों का पत्ता कट सकता है
दैनिक समाचार, देहरादून

उत्तराखंड से आज की बड़ी। दिल्ली से पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी हो गए हैं देहरादून के लिए रवाना बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और महामंत्री संगठन अजय कुमार उनके स्वागत के लिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं। आपको बता दें श्याम 5:00 बजे बीजेपी प्रदेश कार्यालय में विधानमंडल दल की बैठक होने जा रही है लगभग साढ़े 4 से 5 के बीच में पर्यवेक्षक बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पहुंच जाएंगे। आपको बता दें आज बीजेपी की विधानमंडल दल की बैठक में ना केवल 47 विधायक बुलाया गए हैं बल्कि सात सांसदों को भी बुलाया गया है। जिनमें से पांच लोकसभा और राज्यसभा सांसद है।
भाजपा शीर्ष नेतृत्व उत्तराखंड में नई सरकार के गठन में युवा और नए चेहरों को तवज्जो दे सकता है
-विधानसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कुछ युवा और नए चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल किए जा सकते हैं
भाजपा शीर्ष नेतृत्व उत्तराखंड में नई सरकार के गठन में युवा और नए चेहरों को तवज्जो दे सकता है। विधानसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कुछ युवा और नए चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल किए जा सकते हैं। उधर सूबे में नई विधानसभा के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वरिष्ठ विधायक बंशीधर भगत को प्रोटेम स्पीकर की राज्यपाल ने शपथ दिलाई है। दरअसल, विधानसभा चुनावों के प्रचार अभियान में भाजपा ने युवा नेतृत्व के नारे पर चुनाव लड़ा है। हालांकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव हार गए हैं लेकिन पार्टी के सामने अब युवाओं को आगे लाने की चुनौती है। ऐसे में माना जा रहा है कि पार्टी नई सरकार में नए चेहरों पर दांव लगा सकती है। राज्य की पांचवीं विधानसभा में भाजपा के नौ विधायक ऐसे हैं जिनकी उम्र चालीस साल से कम है। इनमें से कई दूसरी बार के विधायक हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इनमें से कुछ युवाओं को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। पार्टी सूत्रों के अनुसार राज्य में गठित हो रही नई सरकार में युवा चेहरे के रूप में सौरभ बहुगुणा, विनोद कंडारी में से किसी एक को जगह मिल सकती है। इसके अलावा नए चेहरों में विधायक ऋतु खंडूड़ी, प्रेमचंद अग्रवाल, डा. मोहन सिंह बिष्ट, चंदन राम दास आदि के नाम चर्चा में हैं। सूत्रों के अनुसार नई कैबिनेट से कुछ पुराने मंत्रियों का पत्ता कट सकता है। हालांकि सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, गणेश जोशी, डॉ धन सिंह रावत, रेखा आर्य के रिपीट होने की उम्मीद है। पिछली सरकार में मंत्री रह चुके कुछ नेताओं की छुट्टी भी होनी है। जबकि विधानसभा अध्यक्ष भी इस बार किसी नए चेहरे को बनाया जा सकता है।