



वासुदेव राजपूत दैनिक समाचार, देहरादून

बीजेपी ने फिर एक बार फिर युवा चेहरे पुष्कर सिंह धामी के हाथों में सीएम पद की कमान सौंप दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बाद राज्य में नए सीएम की अटकलों पर विराम लग गया है। फिर एक बार सीएम की जिम्मेदारी मिलने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वो पहले की तरहा ही पूर्व के कामों को आगे बढ़ाएंगे। पुष्कर धामी ने खुशी जाहिर करते हुए केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया। सीएम का नाम फाइनल होने के बाद धामी उत्तराखण्ड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) से मिलने राजभवन पहुंचे रहे हैं।