ये दिग्गज पहुँच रहे उत्तराखंड, पहली बार किसी मुख्यमंत्री को दिया गया दूसरा अवसर

-इस कार्यक्रम में पीएम मोदी और अमित शाह सहित कई दिग्गजों के शामिल होने की आशंका

-दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जाएगी

-कल परेड ग्राउंड में होगा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का शपथ ग्रहण

दैनिक समाचार, देहरादून

उत्तराखंड में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सीएम धामी को दोबारा राज्य की कमान सौंप दी गई है। मनोनीत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 23 मार्च को दोपहर 3:30 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी और अमित शाह सहित कई दिग्गजों के शामिल होने की आशंका है। सोमवार को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद राज्यपाल को इस बारे में अवगत कराया गया। साथ ही धामी के नेतृत्व में नई सरकार के मंत्रिमंडल के गठन का अनुरोध पत्र सौंपा गया। पुष्कर सिंह धामी 23 मार्च को दोपहर 3.30 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। धामी के साथ उनकी कैबिनेट के सदस्य भी पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। पुष्कर सिंह धामी का मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण समारोह देहरादून के प्रसिद्ध परेड ग्राउंड में होगा। बता दें कि उत्तराखंड में यह पहली बार हुआ है कि जब किसी मुख्यमंत्री को लगातार दूसरा अवसर दिया गया। शपथग्रहण समारोह 23 मार्च को होगा। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शपथ ग्रहण समारोह में आ सकते हैं। इसके लिए शासन स्तर से तैयारियां तेज हो गई हैं। गौरतलब है कि धामी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव में भाजपा दो-तिहाई बहुमत प्राप्त कर लगातार दूसरी बार सत्ता तक पहुंची। 

Leave a Comment

error: Content is protected !!