



-बैरियर पर तैनात पीआरडी जवान के साथ अभद्रता
-पर्यटक ने बैरियर पर तैनात होमगार्ड से माफी भी मांगी
-पर्यटक का कहना था कि उनको नहीं मालूम था कि प्रवेश द्वार पर पैसे देने होते हैं
दैनिक समाचार, मसूरी मसूरी में माल रोड पर प्रवेश शुल्क ना देना एक पर्यटक को महंगा पड़ गया। मसूरी में प्रवेश शुल्क को लेकर पर्यटक और माल रोड बैरियर पर तैनात पीआरडी जवान के साथ झड़प हुई। इस दौरान पर्यटक ने बैरियर पर तैनात जवान के साथ अभद्रता की। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पर्यटक की जमकर पिटाई की। बता दें कि सोमवार शाम को अपने परिवार के साथ मसूरी घूमने आए एक पर्यटक मसूरी माल रोड बैरियर पर बिना प्रवेश शुल्क दिए एंट्री की। जिसपर कर्मचारियों और होमगार्ड ने पर्यटक को रोका। वहीं प्रवेश शुल्क मांगे जाने पर पर्यटक ने होमगार्ड के साथ अभद्रता की। मामला बढ़ता देख स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और पर्यटक की जमकर पिटाई की। वहीं अन्य स्थानीय और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामले को शांत किया गया। जिसके बाद पर्यटक ने बैरियर पर तैनात होमगार्ड से माफी भी मांगी। पर्यटक का कहना था कि उनको नहीं मालूम था कि प्रवेश द्वार पर पैसे देने होते हैं। ऐसे में वह माल रोड पर प्रवेश कर पास में पार्किंग में अपने वाहन को पार्क करने चले गए थे।