सावधान सड़कों पर घूम रहा ये गैंग भूलकर कर भी ना रोकें अपना वाहन

-थाना बहादराबाद क्षेत्र में एक ऐसा गैंग सक्रिय है रात में गुजरने वाले चौपहिया वाहनों पर पत्थरबाजी करे शीशा तोड़ता हैं 
-अगर वाहन रुक गया तो लूटपाट की घटना को अंजाम देता है गैंग
-रुड़की से लौट रहे एलआईसी के एक आलाधिकारी की चलती गाड़ी पर पत्थरबाजी कर शीशा तोड़ दिया गया

दैनिक समाचार, हरिद्वार। हरिद्वार में लुटेरा गैंग सक्रिय हरिद्वार के थाना बहादराबाद क्षेत्र के बाईपास पर एक ऐसा गैंग सक्रिय है जो रात में इस रूट से गुजरने वाले चौपहिया वाहनों पर पत्थरबाजी करे शीशा तोड़ता हैं और अगर वाहन रुक गया तो लूटपाट की घटना को अंजाम देता है। सोमवार देर रात भी रुड़की से लौट रहे एलआईसी के एक आलाधिकारी की चलती गाड़ी पर पत्थरबाजी कर शीशा तोड़ दिया गया. गनीमत यह रही की अधिकारी ने गाड़ी नहीं रोकी, अन्यथा कोई भी घटना घटित हो सकती थी। कनखल के जगजीतपुर क्षेत्र के रहने वाले रोमी सिंह एलआईसी में विकास अधिकारी के पद पर तैनात हैं। सोमवार रात वे अपने परिवार के साथ रुड़की में एक पारिवारिक कार्यक्रम से कार द्वारा वापस लौट रहे थे। अभी इनकी गाड़ी बहादराबाद बाईपास पर जया मैक्सवेल से थोड़ा आगे ही पहुंची थी की सड़क किनारे झाड़ियों से किसी ने एक ईंट का टुकड़ा फेंककर कार के शीशे पर मारा, जिससे शीशे में छेद हो गया। गनीमत रही की कार में उनकी पत्नी व बेटी थी और शीशा पूरी तरह से नहीं टूटा। रोमी ने समझदारी दिखाते हुये गाड़ी को तेजी से दौड़ा दिया।  यदि वे मौके पर रुक जाते तो उनके साथ कोई भी हादसा हो सकता था। इस संबंध में अब वे एक तहरीर बहादराबाद थाना में देने जा रहे हैं। बता दें, चलती गाड़ी पर पत्थर मारकर शीशा तोड़ने की इस रूट पर यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई बार जहां लोगों की चलती गाड़ियों पर पत्थर फेंके जा चुके हैं तो कई बार लोगों के साथ लूट भी हुई हैं। वैसे इस रूट की संवेदनशीलता को देखते हुए बहादराबाद पुलिस की चेतक व थाने की जीप चक्कर लगाती रहती है लेकिन सड़क किनारे स्थित खेत में छिपकर लुटेरे वारदातों को अंजाम देते हैं, जिस कारण वे कम ही पकड़ में आते हैं। थानाध्यक्ष बहादराबाद रणवीर सिंह का कहना है की फिलहाल इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर उनको शिकायत मिलती है तो कारवाई की जाएगी। 

Leave a Comment

error: Content is protected !!