सुनो विधायक जी अगर जाना है मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में तो जरुरी है आरटीपीसीआर टेस्ट

-विधायकों के लिए पार्टी ने आरटीपीसीआर टेस्ट के साथ शपथ ग्रहण समारोह में आना जरुरी

-धामी सरकार की कैबिनेट में मंत्री रहे यशपाल आर्य, हरक सिंह रावत और यतीश्वरानंद इस बार बाहर हैं

दैनिक समाचार, देहरादून 
कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनका मंत्रीमंडल बुधवार 23 मार्च को शपथ लेंगे।शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। जिनकी सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने सभी तेयारिया पूरी कर ली है। तो वही सभी विधायकों के लिए पार्टी ने आरटीपीसीआर टेस्ट के साथ शपथ ग्रहण समारोह में आने को कहा गया है। पीएम की सुरक्षा को लेकर ये आदेश सभी पार्टी के विधायकों को दिए गए है। सभी विधायक टेस्ट कराकर ही आ सकेंगे। प्रदेश के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट में इस बार पांच नए चेहरे शामिल हो सकते हैं। तीन चेहरे तो तय हैं, क्योंकि तीन कुर्सियां खाली हैं। इसके साथ ही दो या अधिक चेहरों का संगठन बदल सकता है। दरअसल, धामी सरकार की कैबिनेट में मंत्री रहे यशपाल आर्य, हरक सिंह रावत और यतीश्वरानंद इस बार बाहर हैं। दावेदारों में हरिद्वार विधायक मदन कौशिक, रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ, बागेश्वर विधायक चंदन राम दास, ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल, कोटद्वार विधायक ऋतु भूषण खंडूड़ी के नाम शामिल हैं। आपको बता दें कि पूर्व की धामी सरकार में धन सिंह रावत, रेखा आर्य, गणेश जोशी, यतीश्वरानंद, हरक सिंह रावत, बिशन सिंह चुफाल, यशपाल आर्य, अरविंद पांडेय, सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल और बंशीधर भगत मंत्री थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!