मंत्री बनते ही खो गया मोबाइल फोन, फेसबुक पर पोस्ट किया साझा

दैनिक समाचार, देहरादून

जिस वक्त उत्तराखंड सरकार का नया मंत्रिमंडल शपथ लेने में व्यस्त था, उसी वक्त नए कैबिनेट मंत्री बने सौरभ बहुगुणा का मोबाइल फोन कहीं खो गया। जी हां, कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेने वाले सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा का फोन देहरादून में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कहीं गिर गया। इसी कड़ी में उन्होंने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट साझा किया है। जिसमें उन्होंने इस बारे में जानकारी दी है। दरअसल मंत्री बनते ही सितारगंज के विधायक सौरभ बहुगुणा का मोबाइल फोन परेड ग्राउंड में ही कहीं खो गया। जब वह शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए और मंत्री पद की शपथ ली। इसी दौरान जब सौरभ बहुगुणा ने अपनी जेब टटोली तो पाया कि जेब में फोन नहीं है। ऐसे में उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि किसी को भी मेरे नंबर के कॉल आया तो कृपया जागरुक रहें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!