देखें वीडियो : प्रेमिका को गंगा में फेंक में भी जा रहा था मरने, तो सूटकेस क्यों………?

-पसीने में था लथपथ और हाथों मेंभारी सूटकेस मैनेजर को हुआ शक फिर 

-मृतका भी ज्वालापुर की रहने वाली बतायी गयी है-पहले वो कमरे में सूटकेस रखकर चला गया

-पुलिस पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि वे दोनों एक दूसरे से पिछले 8 साल से प्यार करते थे

दैनिक समाचार, हरिद्वार कलियर में युवती के शव को सूटकेस में रखकर ले जा रहे युवक को लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।बताया जा रहा है कि युवक और युवती ने बृहस्पतिवार को एक कलियर स्थित एक गेस्ट हाऊस में कमरा लिया था। रात करीब आठ बजे युवक सूटकेस लेकर बाहर निकला तो गेस्ट हाऊस कर्मचारी को शक हुआ। उसने युवती के बारे में पूछा तो वह घबरा गया और सूटकेस लेकर भागने लगा।इस पर कर्मचारी ने शोर मचा दिया और लोगों ने युवक को पकड़ लिया। सूटकेस खोलकर देखा तो उसमें युवती का शव था। सूचना मिलते ही कलियर थानाध्यक्ष समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुँची और युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।सूटकेस के अंदर युवती का शव लाल सुर्ख जोड़े में है। शुरुआती जांच में प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक। बताया जा रहा है कि पहले वो कमरे में सूटकेस रखकर चला गया। कुछ देर बाद एक युवती को लेकर आया और कमरे में चला गया। रात करीब आठ बजे सूटकेस लेकर युवक नीचे उतर रहा था। युवक को पसीने में लथपथ देख और सूटकेस को भारी देखकर गेस्ट हाऊस मैनेजर को उस पर शक हुआ। गेस्ट हाऊस मैनेजर ने जब उससे सूटकेश की बावत पूछा तो वह घबरा गया और वंहा से भागने की कोशिश करने लगा। तभी तत्परता दिखाते हुए लोगों ने उसे पकड़ लिया। जब लोगों ने सूटकेश खोला तो वे भौचक्के रह गए। सूटकेश में लड़की का शव रखा हुआ था। तभी लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर शव को कब्जे में लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि वे दोनों एक दूसरे से पिछले 8 साल से प्यार करते थे। युवक ने बताया कि लोगों के तानों से परेशान होकर प्रेमिका ने होटल में आकर जहर खा लिया और वह उसकी लाश को गंगनहर में फेंक कर आत्महत्या करने वाला था। बहरहाल पुलिस को उसकी कहानी पर यकीन नहीं आ रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

8 वर्षो से युवती के साथ रिलेशनशिप में था लेकिन उनके परिजन उनकी शादी को तैयार नही थे

आत्महत्या करने के इरादे से पिरान कलियर स्थित गेस्ट हाउस में प्रेमी जोड़े ने कमरा लिया था, युवक गुलशेर ज्वालापुर के मोहल्ला घोसियांन का रहने वाला है। पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह पिछले 8 वर्षो से युवती के साथ रिलेशनशिप में था लेकिन उनके परिजन उनकी शादी को तैयार नही थे, दोनों ने आत्महत्या की योजना बनाई थी, यहां दोनो को जहर खाना था युवती ने पहले जहर खा लिया और वह मर गयी। जिसके बाद युवक उसका शव सूटकेस में लेकर गंगनहर में डालने जा रहा था, और खुद भी गंगनहर में आत्महत्या करता।

सूटकेस साथ लाना कई सवाल खड़े कर रहा है
युवक के मुताबिक दोनो को जहर खाकर आत्महत्या करनी थी, लेकिन सूटकेस साथ लाना कई सवाल खड़े कर रहा है। सवाल ये है कि जब दोनों को जहर खाकर आत्महत्या करनी थी तो बड़ा सूटकेस लाने की क्या जरूरत थी। फिलहाल पुलिस तमाम पहलुओं पर जांच कर रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!