ठिकाने लगाने वाले ही थे कि वन विभाग की टीम ने कर लिया गिरफ्तार

वन विभाग की कार्यवाही : प्लाट से सागौन के 5 हरे पेड़ों को काटने वाले दो तस्करों गिरफ्तार

-लकड़ी को ठिकाने लगाने से पहले ही वन विभाग की टीम ने इन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया

-मामले में फरार तीसरे आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा

दैनिक समाचार हरिद्वार बीती रात हरिद्वार के रोशनाबाद क्षेत्र स्थित एक प्लाट से सागौन के 5 हरे पेड़ों को काटने वाले दो तस्करों को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है। लकड़ी को ठिकाने लगाने से पहले ही वन विभाग की टीम ने इन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। गिरफ्तार तस्करों के पास से बेशकीमती सागौन की लकड़ी भी बरामद हुई है। इस मामले में एक तस्कर फरार बताया जा रहा है।बता दें कि बीती रात रोशनाबार स्थित एक प्लाट में लगे पांच सागौन के हरे पेड़ों पर तस्करों ने आरी चलायी और लकड़ी को लेकर फरार हो गए। घटना के बाद से ही वन विभाग की टीम ने इन तस्करों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। तस्कर लकड़ी को ठिकाने लगाने वाले ही थे कि वन विभाग की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से सागौन की लकड़ी की 16 डाट बरामद हुई है। हरिद्वार रेंज अधिकारी दिनेश नौटियाल ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। इस मामले में फरार तीसरे आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!