सावधान : कूड़ा फेंका तो होगी कार्यवाही, सीसीटीवी कैमरे से हो रही मॉनिटरिंग 

-शहरी क्षेत्र के 54 स्थानों से अधिक पर स्थित कूड़ेदानों को हटा दिया गया है

दैनिक समाचार हरिद्वार कुंभ नगरी हरिद्वार में सड़कों पर लगे कूडादान और इनके आस पास बिखरे कूड़े की समस्या से निजात पाने के लिए नगर निगम ने नई पहल शुरू की है। नगर निगम को गार्बेज फ्री सिटी अर्थात कूड़ा मुक्त शहर बनाने के लिए अब निगम घरों से सीधा कूड़ा उठाएगा। जिसे कुछ स्थानों पर सीमित संख्या में बनाये गए कवर्ड डस्टबीन में डालने की व्यवस्था की गई है। जहां से सीधे यह कूड़ा शहर के बाहर बने डंपिंग यार्ड में भिजवाया जा रहा है। इसी कड़ी में निगम ने अब शहर की सड़कों पर जगह जगह लगे कूड़ेदान को हटाना शुरू कर दिया है। ऐसा करने से सड़क पर कहीं भी कूड़ा नजर नहीं आएगा। इसके लिए नई कवायद के अंतर्गत शहरी क्षेत्र के 54 स्थानों से अधिक पर स्थित कूड़ेदानों को हटा दिया गया है। अब निगम की टीमों को प्रत्येक वार्ड में घर घर कूड़ा कलेक्शन के लिए लगाया गया है। जिससे घर से निकलने वाले गीले या सूखे कूड़े को सड़क पर न डाला जा सके। जिन केंद्रों पर निगम के वाहन एकत्रित कूड़ा डालते हैं वहां एक तो नगर निगम की टीम को लगाया गया है, साथ ही यहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर पूरी मॉनिटरिंग की जा रही है। शहर में निगम ने कई बार अनाउंसमेंट कराकर लोगों को कूड़ा खुले में न डालने के लिए सचेत कर दिया है। अब निगम की ओर पांच टीम अलग अलग क्षेत्रों में घूमकर उन लोगों के खिलाफ कारवाई कर रही है। शहर के रिहायशी इलाके में निगम की गाड़ी भले एक समय कूड़ा एकत्र करने जा रही हो लेकिन बाजारी क्षेत्र में वाहन को सुबह शाम कूड़ा एकत्र करने के लिए भेजा जा रहा है। म्युनिसिपल कमिश्नर डॉ. दयानंद सरस्वती का कहना है कि हरिद्वार को गार्बेज फ्री सिटी बनाने का अभियान शुरू हो गया है।  इस समय हमारी टीमें घर-घर जाकर गीला व सूखा कूड़ा उठा रही हैं. क्षेत्र से निकलने वाले कूड़े के लिए निगम क्षेत्र में कुल छह बड़े कवर्ड प्वाइंट बनाये गये हैं. जिसमें चार शुरू हो गये हैं, जबकि दो जल्द शुरू होने वाले हैं। 

Leave a Comment

error: Content is protected !!