स्कूल में बच्चों को मिलेगा दूध, 12 करोड़ का होगा खर्च, जानिए कौन उठाएगा खर्चा

आओ बच्चों पड़ने चलते हैं दूध दिए जाने को लेकर आंचल डेयरी के साथ सहमति बनी है

दैनिक समाचार, देहरादून

उत्तराखंड के शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा है कि सप्ताह में एक दिन बच्चों को दूध दिया जाएगा। एक अप्रैल से मिड-डे मील में दूध मिलने लगेगा। दूध दिए जाने को लेकर आंचल डेयरी के साथ सहमति बनी है। प्रदेश में मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत सरकारी स्कूलों में बच्चों को दूध दिए जाने की तैयारी है। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना के तहत कक्षा एक से पांचवीं तक के छात्र-छात्राओं को सौ एमएल और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को 150 एमएल दूध दिया जाएगा। गौरतलब है कि छात्र-छात्राओं को मिड-डे मील में दूध देने के लिए हर साल 12 करोड़ का खर्च आएगा। इसमें से छह करोड़ रुपये केंद्र सरकार और इतनी ही धनराशि राज्य सरकार वहन करेगी। सप्ताह में एक दिन बच्चों को दूध दिया जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!