उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहें युवाओं के लिए बड़ी खबर

-3 अभ्यर्थियों की जॉइनिंग निरस्त हो गई है क्योंकि वह जॉइनिंग करने नहीं पहुंचे थे
-अब फॉरेस्ट गार्ड के कुल 152 पद खाली हो गए हैं
-वन विभाग ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से वेटिंग लिस्ट जारी करने को कह दिया है

दैनिक समाचार, देहरादून, उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहें युवाओं के लिए बड़ी खबर है। वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती को लेकर आयोग को आदेश जारी किया है। जिसका लाभ युवाओं को मिलेगा। वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड में चयनित 3 अभ्यर्थियों की जॉइनिंग निरस्त हो गई है क्योंकि वह जॉइनिंग करने नहीं पहुंचे थे। अब फॉरेस्ट गार्ड के कुल 152 पद खाली हो गए हैं। जिस पर वन विभाग ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से वेटिंग लिस्ट जारी करने को कह दिया है। आपको बता दें कि वन विभाग में लंबे समय के बाद 1218 पदों पर फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती निकली थी लेकिन 1135 पदों पर ही रिजल्ट निकाला गया। इसमें कुल 152 युवा ने ज्वाइन नहीं किया लिहाजा सीसीएफ मानव संसाधन मनोज चंद्रन ने आयोग को 152 अभ्यर्थियों की वेटिंग लिस्ट जारी करने का पत्र भेजा है। वहींं मामले में आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि जल्द ही वेटिंग लिस्ट जारी करने का प्रयास किया जाएगा। जिससे कि वेटिंग में रहे अभ्यर्थियों को जॉइनिंग का अवसर मिल सके।

Leave a Comment

error: Content is protected !!