



-कनखल जगजीतपुर चौकी पुलिस ने ठग गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है
-आरोपियों ने व्यापारी का लाखों रुपए की कीमत का देसी घी उड़ा दिया था

दैनिक समाचार, हरिद्वार
कनखल जगजीतपुर चौकी पुलिस ने ठग गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जबकि उनका एक साथी अभी भी फरार है। आरोपियों ने व्यापारी का लाखों रुपए की कीमत का देसी घी उड़ा दिया था। इस फर्जीवाड़े को अंजाम देने के लिए उन्होंने न केवल एक फर्जी कार्यालय कुछ समय के लिए खोला, बल्कि फर्जी बैंक अकाउंट का चेक भी एजेंसी मालिक को उपलब्ध करा दिया। पुलिस विगत माह से इन ठगों की तलाश कर रही थी। बता दें की 15 फरवरी को मोती बाजार देहरादून के देसी घी कारोबारी सुनील कुमार की कनखल के व्यापारी ऋषभ भटनागर निवासी शिवलोक कॉलोनी से बात हुई। जिसमें उसने बताया की वे उनकी देसी घी की एजेंसी लेना चाहते हैं, उन्होंने फोन पर बताया की उनका कार्यालय कनखल जगजीतपुर स्थित शिवपुरी में है, जिसके बाद दो पक्षों में मुलाकात की बात हुई। पहले दोनों पक्ष सिंहद्वार पर मिले जिसके बाद अगले दिन आरोपी ठग ने उन्हें शिवपुरी कनखल स्थित अपने कार्यालय पर घी सप्लाई करने के लिए बुलाया। अगले दिन सुनील कुमार 900 किलो घी का ऑर्डर लेकर उनके कार्यालय पर पहुंचे, जहां ऋषभ के साथ विवेक और मंजीत भी उपस्थित थे। ऋषभ ने घी के एवज में एक चेक भी सुनील को दिया और माल कार्यालय पर उतरवा लिया, जिसके बाद सुनील वापस लौट गए, लेकिन तीन दिन बाद जब चेक बाउंस हो गया तो उन्होंने आरोपी को फोन किया तो फोन बंद था। जिसके बाद वे तत्काल शिवपुरी स्थित उस कार्यालय पर पहुंचे जहां पर घी की सप्लाई दी गई थी, लेकिन उस समय उनके होश उड़ गए जब दुकान के मालिक ने बताया कि उन्होंने तो किसी को दुकान किराए पर दी ही नहीं। बताया कि एक आदमी 3 दिन पहले दुकान देखने आया था, लेकिन 1 घंटे बाद ही वह दुकान की चाबी वापस दे गया था। जिसके बाद पीडि़त ने कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे करीब 700 किलो घी बरामद कर लिया है। गिरोह का तीसरा सदस्य फरार है। जगजीतपुर चौकी इंचार्ज खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि मामले की जांच शुरू की गई तो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कई सुराग हाथ लगे। जिसके बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से करीब 641 लीटर देसी घी बरामद किया है। गिरोह का एक शातिर सदस्य फरार है, जिसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।