



-पहली बार जनक ताल ट्रैक पर्यटकों के लिए खोला जा रहा है
-अभी तक इस ट्रैक का प्रयोग आईटीबीपी व सेना करती रही है

दैनिक समाचार, उत्तरकाशी, ट्रैकिंग के शौकीन लोगों को उत्तरकाशी जिला प्रशासन की ओर से अच्छी खबर है। पहली बार जनक ताल ट्रैक पर्यटकों के लिए खोला जा रहा है। अभी तक इस ट्रैक का प्रयोग आईटीबीपी व सेना करती रही है। जिला प्रशासन ने जनक ताल ट्रैक को पर्यटकों के लिए खोले जाने की योजना तैयार की है। इसे एक अप्रैल से खोला जा रहा है। लेकिन ट्रैक इनर लाइन में होने के वजह से यहां ट्रैकिंग के लिए पर्यटकों को पहले प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। बता दें कि जनक ताल ट्रैक जादुंग गांव से शुरू होता है। जो कि करीब 12 किमी का है। ट्रैक के बेस कैंप के रूप में जादुंग गांव को विकसित किया जाएगा। जनक ताल ट्रेक पर्यटकों के लिए खोले जाने से एस्ट्रोनॉमी के शौकीनों को भी फायदा मिलेगा। जनक ताल ट्रेक पर पर्यटकों को गंगोत्री नेशनल पार्क में पाए जाने वाले विभिन्न प्रजाति के जानवरों का दीदार होगा। बता दें कि पार्क में भरण, ब्राउन बीयर, हिम तेंदुआ, काला भालू, कस्तूरी मृग आदि का प्रजातियां पाई जाती हैं। जिससे ट्रेक और भी रोमांच भरा होगा।