जब गश्त करती टीम को मिला बाघिन का शव, बाघिन की उम्र लगभग 6 वर्ष

-पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही सारी चीजें साफ हो पाएंगी


दैनिक समाचार, रामनगर, रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के आमपोखरा रेंज के शिवनाथपुरा पश्चिमी में बीट एन-1 में बाघिन का शव मिला है। बीती देर शाम वन कर्मियों की टीम जब गश्त पर थी, तो उन्हें मरे हुए जानवर की दुर्गंध महसूस हुई। इसके बाद टीम ने आसपास छानबीन की तो, एक मरी हुई बाघिन का शव मिला। गश्ती टीम ने तुरंत ही बाघ का शव मिलने की सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दी, जिसके बाद मंगलवार की सुबह रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के डीएफओ बलवंत सिंह शाही व रेंज अधिकारी विपिन डिमरी के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची। डीएफओ बलवंत सिंह साही ने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बाघिन की यह प्राकृतिक मौत है। बाघिन के शव को मुख्यालय लाया गया है, जहां अब वरिष्ठ पशु चिकित्सकों द्वारा इसका पोस्टमार्टम करने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि बाघिन की उम्र लगभग 6 वर्ष आंकी जा रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही सारी चीजें साफ हो पाएंगी। 

Leave a Comment

error: Content is protected !!