पर्यटकों के लिये खुल जायेगी विश्व प्रसिद्व फूलों की घाटी, हिमखंड को काटकर बनाया जायेगा रास्ता

-वामणधोड व द्वारीपूल के पास भारी तादाद में हिमखंड टूटे हुए है

दैनिक समाचार, हरिद्वार उत्तराखंड राज्य के जनपद चमोली क्षेत्र के जोशीमठ- विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी एक जून से पर्यटकों के लिये खुल जायेगी। जिसको लेकर पार्क प्रशासन के द्वारा जल्द ही घाटी को जोड़ने वाले मार्ग को भी दुरुस्त करने का कार्य शुरु कर दिया जायेगा। फूलो की घाटी रेंज से क्षेत्र के भ्रमण कर वापस लोटी टीम ने बताया कि वामणधोड व द्वारीपूल के पास भारी तादाद में हिमखंड टूटे हुए है। जहां पर हिमखंड को काटकर रास्ता बनाया जायेगा

Leave a Comment

error: Content is protected !!